Skip to main content

Happy Buddha Purnima: Shraddha Mata

बुद्ध पूर्णिमा पर विशेष :-
महात्मा बुद्ध केवल एक महान आत्मा व संत नहीं बल्कि सोच है,विचार है,ज्ञान है,विश्वास है, श्रद्धा है, प्रेम है।एक सकारात्मक ऊर्जा है।सत्य की खोज है।
सिद्धार्थ गौतम शाक्यमुनि से गौतम बुद्ध तक की यात्रा है। सिद्धार्थ गौतम का जन्म एक राज परिवार में राजकुमार के रूप में वैशाख पूर्णिमा के दिन 563 ईसा पूर्व में हुआ। एक राज परिवार में जन्म लेने के बावजूद सिद्धार्थ सुख सुविधा व घर परिवार को त्याग सत्य के मार्ग का पालन करने हेतु वन में एक तपस्वी के रूप में जीवन यापन करते हुए बुद्धत्व को प्राप्त हुए। माना जाता है कि जब उनका जन्म हुआ तब एक साधु द्वारा भविष्यवाणी की गई कि आगे जाकर यह बालक या तो एक महान राजा या फिर संत बनेंगे।जो पूरी दुनिया में मानव कल्याण के लिए ज्ञान के प्रकाश से बदलाव लाएंगे अपने जीवन यात्रा में महात्मा बुद्ध ने अपने अनुयायियों को तीन प्रमुख सिद्धांत सिखाएं-
* अहंकार का त्याग है
* दूसरों से घृणा ना करें
* क्रोध का त्याग करें
 उनके द्वारा प्रद्त शिक्षा केवल आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा नहीं देती बल्कि संपूर्ण जीवन में कर्तव्य को कैसे संतुलित कर जीना है ताकि मनुष्य का जीवन यापन सरलता से हो सके। उन्होंने मनोविज्ञान के ऊपर भी काफी विस्तार पूर्वक ज्ञान दिया- हम जो आज है वह हमारे ही कर्मों का फल है हम वही प्राप्त करते हैं जिसके हम अधिकारी हैं।'कल'जो बोया था 'आज' उसी का परिणाम है इस तरह उन्होंने जीवन जीने की कला को बहुत ही सरल माध्यम से विश्लेषण किया।
एक अच्छी सोच कर्म व निरंतर प्रयास करते रहे अतीत के बुरे समय को साथ न रखें,वर्तमान में बुद्धिमानी व ईमानदारी के साथ जिए। सभी पर सदैव दया,प्रेम, करुणा, क्षमा का भाव रखें एवं ऊंच-नीच के भाव में ना रहते हुए सबको सामान्य रूप से देखें यही मानवता का धर्म है।जो भी अपने भीतर छुपा है शांति, प्रेम, दया,करुणा उसे जगाना है।
महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़ी ऐसी ही एक कहानी 'अमृत की खेती' उनके द्वारा प्रदत शिक्षाओं को सरलता से प्रस्तुत करती है -
एक बार महात्मा बुद्ध भिक्षा हेतु एक गांव में किसान के यहां पहुंचे तथागत को भिक्षा के लिए आता देखकर किसान उपेक्षा से बोला महात्मा मैं हल जोतता हूं फिर खाता हूं।आपको भी हल जोतना,बीज बोना चाहिए तत्पश्चात भोजन करना चाहिए।प्रतिउत्तर में महात्मा बुद्ध ने कहा महाराज मैं खेती करता हूं यह सुनकर किसान को जिज्ञास हुई और उसने कहा मैंने आपके पास ना ही हल देखा है,और ना ही बेल ना ही खेती की भूमि, मैं कैसे मान लूं कि आप खेती करते है कृपया आप इस विषय को विस्तार पूर्वक समझाने की कृपा करें।
महात्मा बुद्ध ने उत्तर दिया -महाराज मेरे पास श्रद्धा के बीच है, तपस्या रूपी वर्षा और प्रजा रूपी जोत और हल है।पाप भीरुता दंड है, विचार रूपी रस्सी है स्थिति और जागरूकता रूपी हल की फाल पेनी है। मैं वचन व कर्म से संयत रहता हूं।मैं अपनी इस खेती को खरपतवार से मुक्त रखता हूं आनंद की फसल काट लेने के तक प्रयत्नशील रेहने वाला हूं। अप्रमाद मेरा बैल है जो बाधाएं देखकर भी पीछे मुंह नहीं मोड़ता।वह मुझे सीधा शांति धाम तक ले जाता है।इस प्रकार में अमृत की खेती करता हूं इस तरह महात्मा बुद्ध ने अपने आध्यात्मिक अनुभव व ज्ञान को बढ़े ही सरल माध्यम से समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।
हमने सदैव ये इतिहास के पन्नों में देखा कि जब-जब धर्म का क्षय हुआ कोई ना कोई महान आत्मा ने इस मानवता को सत्य का मार्ग दिखाया। 6 वी सदी ईशा पूर्व महात्मा बुद्ध के जन्म से पूर्व समाज कई प्रकार से अंधकारमय था, तथा इसी अंधकार को प्रकाश के रूप में महात्मा बुद्ध ने अपने आध्यात्मिक प्रयासों से बदला।
वर्तमान में भी व्यक्ति समाज राष्ट्र व पूरा विश्व पुनः 
अंधकार की ओर गतिशील है - व्यक्तिगत स्तर पर वैचारिक मतभेद, सामाजिक स्तर पर जातिवाद, रुढ़ी वादिता,असमानता,राष्ट्रीय स्तर पर संप्रदायिकता के बीज वैश्विक स्तर पर आतंकवाद, युद्धों का प्रारंभ,महामारी और प्राकृतिक आपदाएं सभी घोर अंधकारमय वातावरण के परिचायक है।अत: इस अंधकारमय वातावरण को प्रकाश में परिवर्तित करने का एकमात्र मार्ग आध्यात्म है। अाध्यात्म के मार्ग पर चल योग को जीवन शैली के रूप में स्वीकार,अपने पूर्वजों द्वारा दी गई वैदिक शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचा कर व्यक्ति से लेकर विश्व तक के अंधकार को मिटाकर प्रकाशमय वातावरण बनाया जा सकता है।
इस हेतु हम सभी को प्रयास करने होंगे लोगों को योग, ध्यान, प्राणायाम,जप व धार्मिक अनुष्ठान की ओर मोड़ना होगा साथ ही सनातन धर्म के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लोगों को अवगत कराना होगा। तभी एक सात्विक समाज  व विश्व की ओर हम अग्रशील हो सकेंगे। इस हेतु समाज में व्यापक परिवर्तन के लिए बुद्ध पूर्णिमा का महत्व कहीं अधिक बढ़ जाता है।

बिहार के सासाराम में अवस्थित पायलट बाबा धाम की भूमि का महात्मा बुद्ध से गहरा संबंध है ऐसा कहा जाता है कि जब गौतम बुद्ध ने गया में बौद्धि वृक्ष के नीचे बुद्धतत्व को प्राप्त किया तो इस ज्ञान को मानव के कल्याण के लिए जन जन तक पहुंचाने हेतु उन्होंने प्रथम उपदेश के लिए जिस स्थान का चयन किया वह सारनाथ था। सारनाथ वाराणसी से लगभग 10 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में स्थित है। महात्मा बुद्ध ने गया से सारनाथ के लिए प्रस्थान किया तो जिस भूमि पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया वह यही सासाराम की भूमि है जो पूर्व में 'सहस्त्रनाम' के नाम से जानी जाती थी, इस पुण्य भूमि व ऊर्जावान स्थल पर हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबा जी द्वारा 'पायलट बाबा धाम 'की स्थापना की गई। यहीं पर महात्मा बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा स्थित है जो कि आज पर्यटकों व श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र है इस स्थल पर आज भी वही ऊर्जा विद्यमान है जिसे यहां मौजूद श्रद्धालु अनुभव करते। तो आइये इस बुद्धपूर्णिमा इस अलौकिक ऊर्जा का अनुभव हम साथ करें।
 "बुद्धम शरणम गच्छामि"

Comments

Popular posts from this blog

Yog Shraddha Giri Mata: A Brief Introduction

Shraddha Mataji Yog Shraddha Mata is one of the few yet powerful beacons of hope in this era when the people living in luxuries often found themselves in the darkness of stress, hopelessness, inner conflict and above all in a constant existential crisis. There have been many great people who through their hard work and persistence have achieved great feats in their respective fields for themselves as well as for the society at large. All the fields of inquiries have their own purpose. One such field is of spirituality through Yog where the purpose is to find the meaning of the life and of our very existence. Yog Shraddha Mata through her persistence and the grace of her Guru Shri Somnath Giri (Kapil Adwait) has achieved the supreme stage in Dhyana (Meditation) where one becomes one with oneself. Mataji is now sharing her experiences with others who wish to follow this path of divine inquiry. Yog Mata was born in a small village near Gangtok the capital of Sikkim.

Mataji on Covid 19 Pandemic

Shraddha Mataji The entire humanity is suffering from a worst kind of disaster in the form of Covid-19 (Corona virus disease) Pandemic. There is suffering everywhere, hunger everywhere, and death everywhere. For the first time in the living memories we all are witnessing a situation where the entire earth is closed. No businesses are working, social life has come to an end, and many people are suffering from problems related to mental health due to it. It is for the first time we see, humans locked inside their homes and nature and animals enjoying the natural bliss they are entitled to without the intervention of us humans. Many intellectuals are considering this to be a phenomena of divine justice, where we are suffering because of our misdeeds that we have been doing against our mother nature. It has become a very common discourse in public, be it a discourse of intellectuals and scholars or be it a discourse of general public on social media. Environmental pollution

Vairagya Meaning and its Significance: Shraddha Mata

Shraddha Mata and Chetna Mata In an American series named Madam Secretary, there is this one character named Russel Jackson. He happens to be an extremely hard-working person and highly ambitious. He is the Chief of Staff of White House. The chief of staff of White House is considered as one of the most powerful positions in the USA. In many aspects he is even more powerful than the senior members of the US cabinet. He is shown always to be immersed in his work and is always focused on achieving his daily goals, but he also suffers from the heart problem and along with it from lack of clarity in his life. There is a particular episode in which it is shown that he has to consult one of his friends about his problem and the friend suggests to do something relaxing and ask bigger questions in his life. He then finally suggests Russel to again take some time and make the toy model aeroplane from the kids set. He actually tries it and it helps him to relax and to finally think about the dir

The Enlightening Symphony: Exploring the Nexus of Yoga and Chetna (Awareness)

Welcome to a captivating exploration of the profound relationship between yoga and chetna (awareness). As we celebrate International Yoga Day, we embark on a journey to unravel the mesmerizing synergy that exists between these two transformative forces. Prepare to be immersed in a world where body, mind, and consciousness dance in harmony, unveiling the boundless potential within. Join us as we delve into the captivating tapestry of yoga and chetna, and discover their remarkable intersection. Yoga, an ancient practice that has captured the hearts of millions, extends far beyond physical postures and exercise. It is a holistic tapestry that weaves together breath control, meditation, ethical principles, and self-reflection. Yoga beckons us to embrace the totality of our being, forging a profound connection between the physical and the metaphysical. It is within this harmonious space that the delicate interplay between yoga and chetna emerges. The Power of Chetna: Chetna, or