इस कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की बैकुंठ चतुर्दशी आज अति महत्वपूर्ण रही, पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी के अथक प्रयास और मेहनत का फल रहा कि, पूर्वोत्तर की इस पावन भूमि पर 'पूर्वोत्तर सोमनाथ मंदिर ' का भव्य लोकार्पण किया गया। जिसमें महान संतो, महात्माओं व आचार्य शामिल रहें - स्वामी आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी (जूना अखाड़ा ),आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशा नन्द गिरि जी(निरंजनी अखाड़ा ), आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी (किन्नर अखाड़ा ), महामंडलेश्वर योगामाता केको आइकवा जी (जापान), महामंडलेश्वर अर्जुन पूरी जी महाराज, स्वामी रामदेव बाबाजी, स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, महामंडलेश्वर चेतना गिरि माताजी, महामंडलेश्वर विष्णु देवा नन्द जी (रूस ), महामंडलेश्वर आनद लीला माताजी, महामंडलेश्वर यतेन्द्रनन्द गिरि जी, महामंडलेश्वर शैलशानन्द गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर अरुण अवदूध जी, सत गुरु कृष्णानन्द जी महाराज, श्री सत प्रभु जी (रूस ) सभी ने अपने आगमन से इस लोकार्पण समारोह को सफल बनाया,जो स्वयं दिन रात अपने अपने प्रयासों से समाज, राष्ट्र व विश्व कल्याण हेतु क्रियाशील...
Mahamandaleshwar, Juna Akhara