विश्व शांति, समाज कल्याण व राष्ट्र निर्माण हेतु प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भूमिका निभाने वाले हमारे साधु ,संत, संन्यासी, मुनि, योग गुरु व आचार्य हैं। यही वे लोग है जो अपनी ऊर्जा से विभिन्न क्षेत्रों के कल्याण हेतु बड़ी भूमिका निभा रहें हैं। चाहें वह राजनैतिक क्षेत्र हो या सामाजिक, वास्तीवक रूप से इन्हीं की ऊर्जा से राजनेता व सामाज सेवक वृहदता के साथ देश और समाज में परिवर्तन ला रहें हैं। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से ये योग, आयुर्वेद और लेखनी को माध्यम बना विश्व को सही दिशा देने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। बस कुछ ही दिनों पूर्व 'हरी की नगरी' 'हरिद्वार' में ऐसे ही मुनि, आचार्य और संतो का समागम रहा, जहाँ जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी (पंच दस नाम,जूना अखाड़ा ),परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष व संस्थापक स्वामी चिदानन्द जी(मुनिजी ) , विश्व के प्रमुख आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण जी और देश व विदेश में जन-जन तक योग को पहुंचने वाले स्वामी रामदेव जी से भेट का सुअवसर प्राप्त हुआ।साथ ही देश विदेश से आये सन्यासियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। इस ...
Mahamandaleshwar, Juna Akhara