Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

Birthday greetings to Babaji

ओम् नमो नारायण। 🙏 महान पुरुष का जन्म दिवस भी किसी उत्सव से कम नहीं । ऐसे ही महान पुरुष का जन्म इस धारा पर 15 जुलाई 1936 को रोहतास जिला सासाराम के एक राजघराने में हुआ , इस युग के विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु महायोगी पायलट बाबा जी के रूप में। संन्यास से पूर्व कपिल सिंह के नाम से जाने जाने वाले बाबाजी का घर पर प्यार का नाम 'ललन' रहा। दार्जलिंग से स्कूली शिक्षा पूर्ण कर सन 1957 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से जैविक रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की। देश भक्ति की भावना बचपन से ही उनके रगो में रहीं, यहीं वजह थी की उन्होंने भारतीय वायु सेना को प्राथमिकता दि जबकि कई और सुनहरे विकल्प उनकी राह देख रहें थे... भारतीय वायु सेना में उन्होंने अपने शौर्य, बहादुरी व राष्ट्र भक्ति का परिचय वर्ष 1962 के चीन-भारतीय युद्ध, 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में दिया , जिसके परिणाम स्वरुप भारत सरकार ने उन्हें 'वीर' और 'शौर्य' चक्र से सम्मानित किया। कहा गया है की- एक छोटी सी घटना जीवन के बहाव को मोड़ देती है, ऐसी ही एक घटना ने पूज्य बाब